Random Video

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर वामपंथियों का पुतला फूंका

2020-01-11 589 Dailymotion

जबलपुर. जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में शनिवार को जबलपुर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले जुलूस निकाला, इसके बाद नारेबाजी करते हुए वामपंथियों का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जेएनयू हिंसा को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और जेएनयू हिंसा के लिए वामपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया।





गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय में जुलूस निकाला और वामपंथियों के पुतले को आग के हवाले कर दिया। जेएनयू में हुई हिंसा के बाद छात्र संगठन लगातार आमने सामने आते जा रहे हैं। विरोध-प्रदर्शनों और बयानबाजी के बीच अब विद्यार्थी परिषद ने भी खुलकर मोर्चा खोल दिया है।





एबीवीपी के नेताओं का आरोप है कि वामपंथी संगठनों के इशारे पर परिषद के ऊपर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाकर संगठन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से नारेबाजी कर वामपंथी संगठनों को जमकर आड़े हाथों लेते हुए दिल्ली पुलिस से हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।